24.7 C
Muzaffarnagar
Monday, May 5, 2025

रेल भवन दो दिन के लिए सील, आरपीएफ कर्मचारी कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, 14 मई (बु.)। रेल भवन में कोरोना संक्रमण का केस सामने आने के बाद रेल भवन दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। दरअसल चौथे तल पर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके बाद एहतियातन रेल भवन बंद करने का फैसला लिया गया।

रेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल रात फैसला किया गया कि रेल भवन गुरुवार एवं शुक्रवार को बंद रहेगा। शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण अब रेल भवन सोमवार को खुलेगा। रेल भवन को गुरुवार एवं शुक्रवार को अच्छी तरह से सैनिटाइज़ कराया जाएगा। रेल भवन के चौथे तल पर तैनात करीब सात आठ कर्मचारियों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है जो संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles