36 C
Muzaffarnagar
Tuesday, May 6, 2025

लाॅकडाउन में खुदकुशी का सिलसिला जारी, नहर में कूदकर मजदूर ने दी जान

भोपा, 13 मई (बु.)। लाॅकडाउन के दौरान कुंठित हुए मजदूर ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव की नहर में तलाश शुरू कर दी है।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर निवासी 38 वर्षीय संजय सब्जी बेचने का कार्य करता था। बुधवार की दोपहर बाद संजय ने निरगाजनी झाल पर जाकर नहर में छलांग लगा दी। टैªक्टर ट्राॅली द्वारा गुजर रहे किसानों ने संजय को नहर में छलांग लगते देखा तो शोर मचाया किन्तु तब तक संजय गहरे पानी में समाया गया। ग्रामीणों द्वारा संजय के शव की तलाश की जा रही थी। संजय के परिवार में पत्नी निक्की के अलावा 12 वर्षीय पुत्री टीना व 10 वर्षीय पुत्र हर्षा है। संजय की मौत के बाद मजदूर परिवार की आजीविका की समस्या पैदा हो गयी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles