मुज़फ्फरनगर, 13 मई (बु.)। चरथावल कस्बे में स्थित तीनो क्वारंटाईन सेंटर व जनता रसोई का नोडल अधिकारी आर. एन. यादव ने आज फिर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाने की गुणवत्ता के साथ साथ वहां रह रहे क्वारंटाइन लोगो के बातचीत की। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखने के लिए जनपदों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। मुजफ्फरनगर के नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव नियोजन विभाग आर एन यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे के क्वारंटाइन सेंटर, गांधी इंटर कॉलिज, आर्य कन्या इंटर कॉलिज व चन्द्र शेखर आजाद डिग्री में बनाए क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर क्वारंटाइन किए गए लोगो से भोजन व अन्य समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सफाई के साथ मास्क आदि पहनने ओर शारिरिक दूरी बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाने की गुणवत्ता के साथ साथ वहां रह रहे क्वारंटाइन लोगो के बातचीत की। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने क्वारंटाइन लोगो का रिकार्ड सरकारी अमले द्वारा सही न बता पाने के कारण नाराज़गी जताई। इस निरीक्षण के दौरान मौके पर उनके साथ एसडीएम सदर अशोक कुमार, केशव शर्मा, गौरव बालियान, थानाध्यक्ष सूबे सिंह आदि मौजूद रहे।