मुजफ्फरनगर, 26 मार्च (बु.)। 100 किलोमीटर का पैदल सफर करके अभी भी 50 किलोमीटर घर से दूर 8 युवक अपने परिवार से मिलने के लिए परेशान।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की थी। कुछ लोग अपने घरों से दूर काम करने के लिए गए हुए थे, जो अपने घर वापस आने के लिए साधन ढूंढ रहे थे पर जब वापस घर पहुंचने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो बिजनौर निवासी इन आठों युवकों ने पैदल ही अपने घर पहुंचने का फैसला किया और देर रात 3 बजे पानीपत से पैदल ही निकल पड़े देर रात 3 बजे से चले हुए आठों युवा 10 बजे मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पहुंचे जिसके बाद उन्हें रेन बसेरा में रात रुकने के लिए कहा 100 किलोमीटर लगभग का पैदल सफर कर यह आठों युवक अभी भी अपनी मंजिल और अपने घर से 50 किलोमीटर लगभग दूरी पर मुजफ्फरनगर में रुके है क्या प्रशासन की तरफ से इन लोगों की कुछ मदत हो पाएगी।