नई दिल्ली, 12 मई (बु.)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3525 नए केस सामने आए हैं जबकि 122 लोगों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल कंफर्म केस 74 हजार 281 हो गए हैं जबकि 2 हजार 415 लोगों की मौत हो चुकी है।
अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 1931 लोग ठीक भी हुए हैं। अब कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा 24 हजार 386 हो गया है। देश में एक्टिव केस की संख्या 47 हजार 480 है। देश के पूरे केस का एक तिहाई केस अकेले महाराष्ट्र में है। अब यहां कुल मरीजों की संख्या 24 हजार 427 हो गई है, जबकि 921 लोगों की मौत हो चुकी है।