39.2 C
Muzaffarnagar
Friday, May 9, 2025

सहारनपुर में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर, 12 मई (बु.)। लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन साथ ही बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते सहारनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि मामला सहारनपुर के बेहट क्षेत्र का है। पुलिस को खबर मिली की बेहट क्षेत्र के जंगलों में बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो वहां मौजूद बदमाशों से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में ही पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे गाड़ी, 12 बोर बंदूक, 315 बोर अवैध कट्टा, व चाकू भी बरामद किया गया है। इनके खिलाफ 307 व आर्म्स एक्ट में मुकदमा लिखकर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles