शामली, 12 मई (बु.)। देश के सभी राज्यों में लॉकडाउन के चलते उद्योग धंधों पर ताला लटका हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान आज के समय में किसानों का हो रहा है जिनकी फसल खेतों में ही सड़ रही है। किसान अपनी खड़ी फसल को खेतों में ही नष्ट करने को मजबूर हैं। किसानों को राहत देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई एहतियातन कहदम उठाए हैं। इसी के मद्देनजर आज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक अहम बैठक ली। बैठक में प्रदेश के सभी उप गन्ना आयुक्तों एवं जिला गन्ना अधिकारियों के साथ गन्ने की फसल को लेकर समीक्षा की गई।
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ना भुगतान की गति में तीव्रता लाई जाए और जब तक गन्ना किसानों के खेत में गन्ना खड़ा है तब तक शुगर मिलें चलाने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि वो गन्ने का तुरंत सर्वे कराकर उसकी फीडिंग कराए और उनकी पर्ची जारी कराए जिससे कि किसानों का खेतों में खड़ा गन्ना खरीदा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसका अधिकारी व मिल कर्मचारी विशेष ध्यान रखें।