34.9 C
Muzaffarnagar
Tuesday, May 13, 2025

लॉकडाउन से बाहर आने के लिए केजरीवाल ने जनता से मांगे सुझाव

नई दिल्ली, 12 मई (बु.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज जनता से सुझाव मांगे हैं कि 17 मई के बाद किस दिशा में आगे बढ़ा जाए। अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्लीवासियों से लॉकडाउन में राहत को लेकर सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल ने पूछा है कि क्या लॉकडाउन में ढिलाई दी जानी चाहिए। अगर दी जाए तो कितनी और किस क्षेत्र में कितनी-कितनी दी जानी चाहिए। लॉकडाउन खोलने को लेकर दिल्लीवासी 1031 नंबर पर कल शाम 5 बजे तक सुझाव दे सकते हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन पर चर्चा की है और पूछा है कि कौन सा राज्य क्या चाहता है। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 मई राज्यों से सुझाव मांगे हैं, जिनके आधार पर केंद्र सरकार फैसला लेगी। केंद्र सरकार को अपनी राय भेजने से पहले अरविंद केजरीवाल ने जनता से रायशुमारी का फैसला किया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles