मुज़फ्फरनगर, २६ मार्च (बु.) प्रशासन द्वारा दी गई आम जनता को जरुरत के घरेलू सामान को इकठ्ठा करने की मात्र 03 घंटे की छूट के बाद सडको पर आम जनता के हुजूम को देख कर प्रशासन ने अब अपने जारी किए गए नियमों में बदलाव कर दिया है. एसएसपी अभिषेक यादव ने आम लोगो की बेहूदगी और लापरवाही को देखते हुए ये कड़े निर्देश जारी किए है कि ब्रहस्पतिवार से सुबह 06 से 09 सड़को पर वाहन नहीं दिखाई देने चाहिए अगर ऐसा होता है तो पुलिस को अब और सख्त रुख अख्तियार करना पड़ेगा. वैसे हम आपको बता दे की पुलिस ने पिछले कई दिनों में ही लापरवाही से सड़को पर बेवजह घूम रहे लोगो के चालान कर हजारों का चालान धनराशी को वसूला है साथ ही कुछ बेहद लापरवाह युवाओं को जेल भी भेजा गया है.