पुरकाजी, 25 मार्च (बु.)। कोरोना वायरस के कहर के चलते कस्बे में लाॅक डाउन के चलते प्रशासन द्वारा खाद्य वस्तुओं की रेट सूची जारी करने के बावजूद भी खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दामों से लोगों ने शासन-प्रशासन से इसकी शिकायत करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुरकाजी निवासी जीशान पुत्र खलीफा ने थाने में दी शिकायत में बताया कि कस्बे में कोरोना वायरस के कहर को लेकर लाॅक डाउन के चलते खाद्य वस्तुओं के अधिक दाम वसूलने का आरोप लगाया है, जिससे गरीब जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है, और गरीब लोगों को यह आटे दाल चीनी के दाम बढ़ने से उनके सामने आर्थिक स्थिति का संकट गहराता नजर आ रहा है। शिकायतकर्ता ने मांग की इस ओर शासन प्रशासन विशेष ध्यान देकर उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाएं, जिससे गरीब लोगों को शोषण होने से बचा जा सके। इतना ही नहीं कस्बे में मुनाफा खोर लोग ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी अपनी जेब भरने में लगे हैं, आटा ही नहीं आलू, दाल, सब्जी, दिलबाग, कमला पसंद, पान मसाले, सिगरेट एवं फल सहित आदि रोजमर्रा की चीजों के दामों में वृद्धि हो रही है, जबकि जिलाधिकारी द्वारा रोजमर्रा की चीजों के दाल आटा नमक मिर्च सहित सामान की रेट लिस्ट जारी की हुई है, लेकिन जिलाधिकारी द्वारा जारी की गई रेट लिस्ट और शासन प्रशासन के कायदे कानून यहां बेअसर ही साबित हो रहे हैं और रोजमर्रा के सामानों की जमकर कालाबाजारी हो रही है।