10.4 C
Muzaffarnagar
Monday, January 27, 2025

यूपी के छात्र-छात्राओं को मिलेगा मिड डे मील का राशन और बनाने का खर्चा

लखनऊ, 29 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल बंद हैं जिस वजह से बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए योगी सरकार ने प्रदेश के करीब एक करोड़ 80 लाख छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत देने का एलान किया है। स्कूलों में छुट्टी के दौरान का भी मिड डे मील दिया जाएगा। कोरोना के चलते जितने दिन स्कूल बंद रहे उतने दिन के मिड डे मील का राशन इन छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं मिड डे मील की कन्वर्शन कॉस्ट यानी उसे पकाने का खर्च भी दिया जाएगा। कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए ये योजना बनाई गई है।

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि इसे लेकर योजना बना ली गयी है। योजना के अंतगर्त कोरोना के चलते जितने दिन स्कूल बंद रहे उतने दिन के लिए प्रति छात्र के हिसाब से राशन और खाना बनाने का खर्चा अभिभावकों को दिया जाएगा। ये रकम स्कूल खुलने पर अभिभावकों के बैंक खाता नंबर लिए जाएंगे। DBT के माध्यम से ये पैसा भेज जाएगा।

बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया की मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। उसमें बताया कि केंद्र सरकार गर्मी की छुट्टियों में भी मिड डे मील देने की व्यवस्था कर रही है। ऐसा होने पर गर्मी की छुट्टियों में भी छात्र छात्राओं को मिड डे मील योजना का लाभ मिलेगा।

 

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles