अयोध्या, 29 अप्रैल। प्रयागराज से कुशीनगर छात्रों और छात्राओं को लेकर जा रही रोडवेज की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त। बताया जा रहा जाए कि रोडवेज बस के पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी है जिस हादसें में 27 लोग घायल है। इस हादसे के समय रोडवेज की इस बस में सवार 25 छात्र-छात्राएं सवार थे इस हादसे में ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी गम्भीर घायल हुए है जिनको सीएचसी बीकापुर से रेफर किया गया है। 11 छात्र छात्राएं को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा। प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को लेकर कुशीनगर जा रही थी बस।