19.1 C
Muzaffarnagar
Thursday, January 23, 2025

अब दिव्यांग ने भी स्वीकार किया पुशअप चैलेंज

मोरना, 28 अप्रैल (बु.)। कोरोना (कोविड-19) बीमारी से बचाव को लॉक डाउन-2 जारी है एक माह से अधिक बीत जाने पर नागरिकों की साधारण गतिविधियों पर अंकुश लगा है शरीर में स्फूर्ति लाने व उसकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से ज़िले के पुलिस कप्तान द्वारा चलाई गयी मुहिम को आम जनता ने उत्साह के साथ स्वीकार किया है आम नागरिकों सहित एक दिव्यांग ने भी साहस का परिचय देते हुवे पुलिस कप्तान के पुशअप चैलेंज को स्वीकार करते हुवे व्यायाम द्वारा शरीर को ऊर्जा प्रदान की है
गाँव ककरौली निवासी नईम अन्सारी दोनों पैरों से दिव्यांग है नईम अंसारी ने अपने जिले के लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का पुशअप चैलेंज स्वीकार करते हुवे अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है।दिव्यांग नईम अंसारी ने बताया है योगा एक्सरसाइज व्यायाम करने से शरीर के अंगों में फुर्ती आयेगी व रक्त का संचार बढ़ेगा करोना जैसी खतरनाक लाइलाज बीमारी को एक मज़बूत शरीर ही हरा सकता है एसएसपी साहब से उन्हें भो प्रेरणा मिली है वह दिव्यांग होने के बावजूद यह चैलेंज स्वीकार कर रहे हैं अन्यो को भी पुशअप चैलेंज स्वीकार करना चाहिये अपने अपने घरों पर सुबह उठकर एक्सरसाइज व्यायाम जरूर करें।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles