24.4 C
Muzaffarnagar
Tuesday, January 21, 2025

बिहार के 47 छात्र कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मिले

 

कानपुर, 27 अप्रैल (नेट)। कोरोना के कहर के बीच कानपुर के तीन मदरसों में 10 से 20 साल उम्र के करीब 47 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सूत्रों के अनुसार शहर के मछरिया इलाके के हिदायतुल्लाह मदरसा में सबसे पहले जमातियों के संपर्क में आने से छात्र कोरोना संक्रमित हुए थे। 14 अप्रैल को मदरसे में पढऩे वाले 8 छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, अशरफाबाद मदरसे से 6 छात्र 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन की बड़ी परेशानी तब खड़ी हुई, जब कुलीबाजार स्थित मदरसे में 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी छात्र बिहार के रहने वाले हैं। हिदायतुल्लाह मदरसा, जाजमऊ के अशरफाबाद मदरसा और कुलीबाजार मदरसा हॉटस्पॉट एरिया में स्थित है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles