मुजफ्फरनगर, 27 अप्रैल (बु.)। गांधी कॉलोनी के सामने स्थित सुभाष नगर में आज एक बच्चे की दुखद मृत्यु ने तरह-तरह की अफवाहों ने जन्म ले लिया। बताया जाता है कि उक्त बच्चा पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहा था। लगभग 8 दिन पूर्व जब बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रैफर कर दिया, लेकिन मेरठ में भी बच्चे का उपचार संभव न हुआ, जिसके बाद उसे दिल्ली ले जाया गया, जहां सोमवार को बच्चे की दु:खद मौत हो गई। बच्चे के पिता से इस बाबत बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जिस तरह की अफवाहें लोग फैला रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है। मेरे बेटे को रीड़ की हड्डी के निकट दर्द हुआ था और जिससे उसकी तबीयत खराब होती चली गई और किसी भी डॉक्टर को उसका कारण नहीं समझ आ रहा था। सोमवार को बेटे की मौत के बाद परिजन वापस सुभाष नगर लौट आये और मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे के पिता ने बताया कि दिल्ली के हॉस्पिटल ने उनके बच्चे के शव को नहीं दिया। स भवत: मंगलवार को बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। बच्चे के पिता का कहना था कि यह उसका सबसे छोटा बेटा है और मुझे सबसे अधिक दुख इस बात का है कि मेरे बेटे की जान तो चली ही गई और लोग तरह-तरह की अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे। दुख की इस घड़ी में लोग मेरा साथ तो क्या देने से रहे, उल्टा तरह-तरह की अफवाहें उड़ाकर मुझे मानसिक पीड़ा दे रहे हैं। आज मुझे अहसास हुआ कि ईश्वर किसी के भी घर में कोरोना वायरस के चलते कोई मौत ना दें, नहीं तो हर व्यक्ति इस मौत को एक ही दृष्टि से देखकर परिवार वालों से भी दूरी बनाने को तैयार हो जाता है।