13 C
Muzaffarnagar
Monday, January 20, 2025

एटा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, घर की बहू ही निकली कातिल

एटा, 26 अप्रैल (बु.)। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक घर के ही 5 लोगों की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शनिवार को हुई हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि घर की बहू ने ही परिवार के सभी सदस्यों को खाने में जहर दिया था, जिसके कारण उनकी मौत हुई। महिला ने बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या की। सभी की मौत होने के बाद खुद की नस काटकर हार्पिक पीकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के अनुसार महिला ये चाहती थी घर को कोई भी सदस्य जिंदा ना बचे।

इस घटना में 5 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तीन डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार महिला दिव्या ने पहले 4 परिवारजनों को भोजन में जहर मिलाया और सबसे बाद में इसने खुद जहर खाकर और हाथ की नस काटकर घटना को अंजाम दिया। बिसरा परीक्षण के लिए सुरक्षित रखकर आगरा एफएसएल लैब भेजा गया है।

ये सनसनीखेज मामला शनिवार को सामने आया था जिसमें देर सुबह तक घर का दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ये पूरी घटना एटा कोतवाली सिटी के श्रृंगार नगर की है जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में सेवानिवृत स्वस्थ निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी, उनकी पुत्रवधू दिव्या पचौरी, दिव्या की बहन बुलबुल, आठ साल का बेटा आरुष और एक साल का बेटा आरव शामिल है।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles