नई दिल्ली, 26 अप्रैल (बु.)। देश-विदेश में कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 26 हजार को पार कर चुका है जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 824 हो गई है। पूरे विश्व में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26,496 पहुंच गई है। वहीं 5804 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1990 नए केस सामने आए हैं, जबकि 49 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 19868 एक्टिव केस हैं।