नई दिल्ली, 26 अप्रैल (बु)। कोरोना से जंग के खिलाफ जहां पूरा देश एकजुट है वहीं देश की तीनों सेनाएं भी अहम भूनिका निभा रही हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि सरहद पर तैनात कोई भी जवान कोरोना संक्रमित नहीं है। अभी हमारे जवानों में संक्रमण का ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। हमारे जो नौसैनिक जहाज और सबमरीन में तैनात हैं, इसके अलावा जो हमारे जो वायु सैनिक और पायलट हैं, उनमें से कोई भी अभी तक कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है।
जनरल बिपिन रावत ने जानकारी दी है कि कोरोना को लेकर तीनों सेनाओं के पास प्रधानमंत्री की ओऱ से दिशा निर्देश आ रहे हैं और कैबिनेट सचिव भी बैठक कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमें अपने देशवासियों को बचाना है तो पहले खुद तीनों सेनाओं को अपना बचाव करना होगा। इस वक्त हमारे पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। तीनों सेनाओं ने देश के अलग अलग इलाकों में कोविड हॉस्पिटल तैयार किए हैं। रक्षा मंत्री ने भी तीनों सेनाओं के कमांडर इन चीफ से बात करके सेना की तैयारियों का जायजा लिया है।
सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि हम अपने जवानों को लेकर सावधानी बरत रहे हैं। हमने कुछ अधिकारियों को क्वारंटीन में भी रखा है। सेना के जो लोग संक्रमित हुए हैं उन्हें क्वारंटीन किया गया है। 3 मई के बाद अगर ढील दी जाती है तो हमारे जवानों की आवाजाही बढ़ेगी। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं।
जनरल बिपिन रावत ने बताया कि कोरोना के मामले में हमारी तमाम एजेंसियों ने जिस तरह से काम किया है उससे हमें काफी फायदा भी हुआ है। मेक इन इंडिया के जरिए हमारी कई कंपनियां वेंटिलेटर बना रही हैं। डीआरडीओ ने एम 99 मास्क तैयार किया है। अगर हम चाहें तो अपने देश में ही यह सारी चीजें बना सकते हैं।