17.9 C
Muzaffarnagar
Sunday, January 19, 2025

लापरवाही : क्वारन्टीन किये जाने के बाद भी प्रतिदिन मदरसे में जाता रहा मस्जिद का इमाम

लापरवाही : क्वारन्टीन किये जाने के बाद भी प्रतिदिन मदरसे में जाता रहा मस्जिद का इमाम

मीरांपुर, 25 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन के बाद मीरांपुर क्षेत्र की तीन मस्जिदों में ठहरे सभी जमातियों को पुलिस ने मस्जिदों में ही क्वारन्टीन कर दिया था, किंतु इसके बाद भी एक इमाम प्रतिदिन मस्जिद से निकलकर रात्रि में मदरसे में जाता रहा। इमाम के इस दौरान भारी सं या में अन्य लोगों के संपर्क में आने की सूचना भी लापरवाही दर्शाने के साथ-साथ अनहोनी की चिंता बढ़ा रही है। कोरोना के चलते पूरे देश में 25 मार्च को लॉक डाउन घोषित हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने सभी मस्जिदों में ठहरी जमातों में शामिल जमातियों के साथ साथ उन मस्जिदों के इमामों को भी 28 मार्च को उन्हीं मस्जिद में क्वारन्टीन कर दिया था तथा मस्जिद के बाहर निकलने व बाहरी लोगों के मस्जिद में प्रवेश पर रोक लगा दी थी, किन्तु इसके बावजूद भी इमलिया मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले ईमाम शामली निवासी शाहीन ने पुलिस को दरकिनार करते हुए बड़ी लापरवाही की। क्वारन्टीन होने के बाद भी ईमाम शाहीन प्रतिदिन रात्रि में मस्जिद से निकलकर मदरसे में जाया करता था तथा सवेरे होने पर पुन: मस्जिद में लौट आता था। इतना ही नहीं मदरसा इस्लामियां जामिया के मौलाना अरशद काशमी के अनुसार कुछ दिन से तो ईमाम शाहीन मदरसे में ही रुका हुआ था। पुलिस व प्रशासन की लगातार दी जा रही चेतावनी के बाद भी ईमाम लगातार लापरवाही करता रहा और उसके साथी भी पुलिस को गुमराह करते रहे। ईमाम की इस लापरवाही ने अन्य लोगों में भी संक्रमित होने का खतरा पैदा कर दिया है। मीरांपुर इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि जानकारी के बाद अन्य लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles