13.1 C
Muzaffarnagar
Sunday, January 19, 2025

दाल मण्डी व आलू मण्डी में अब दिखा सख्ती का असर

मुज़फ्फरनगर, 25 अप्रैल (बु.)। वैश्विक मुसीबतों के बीच लगातार 32 दिन का लॉकडाउन झेल चुके नगरवासियों के लिए शनिवार का दिन काफी सख्ती से भरा दिखाई दिया। जनपद में बीते कुछ दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले प्रशासन की परेशानी का सबब बनते दिखाई दिए तो लॉकडाउन में अनावश्यक घरों से बाहर निकले उक्त लोगों को कानून की स ती का अहसास कराने को पुलिस ने बाजारों में उतरकर डंडे की स ती का अहसास करा दिया। ऐसे में लॉकडाउन के सही अर्थो में मायने भूल चुके तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखाई दिए। जी हां, यही है लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का दंश झेल रहे जनपदवासियों का सच।  बीते 25 मार्च से जनपद में शुरू लॉकडाउन के बीच आवश्यक सामान खरीदने को लेकर मिली सुबह तीन घंटे की छूट लोगों की मटरगस्ती का सबब बनती दिख रही है। ऐसे में लगातार 32 दिनों बाद भी ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो जरुरी समान का पर्चा जेब में डाल वाहनों पर सवार हो गली-मौहल्लों से मु य बाजारों तक हर ओर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे तमाम लोगों के लिए सोशल डिस्टेंस के कोई मायने ही नहीं रहे। ऐसे हालातों में तमाम तरह की फजीहतों को झेल रहे प्रशासन के पास कोई अन्य विकल्प ही शेष नहीं रहा। ऐसे हालातों में शनिवार को जिले के आलाधिकारियों के नेतृत्व पर बीते 3 दिनों से चली आ रही स ती में बड़ा बदलाव करते हुए पुलिस मु य चौराहों से लेकर बाजारों तक में सक्रिय हो गई और इस बीच आने-जाने वाले तमाम वाहनों को जांच पड़ताल के बाद ही गंतव्य की ओर जाने की छूट दी गई। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक चले उक्त अभियान में बड़ी सं या में अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के जहां एक ओर पुलिस ने जमकर चालान काटे, वहीं सड़कों पर घूमते लोगों को डड़े के दम पर लोगों को वापस घरों में भेज दिया। इसी कड़ी में सुबह दाल मंडी, पान मंडी एवं आलू मंडी में सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियों पर स ती करते हुए जमकर डंड़े का असर दिखाया। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने मु य बाजारों में थैलों में थोड़ा सा सामान लेने की एवज में ऐसे लोगों को डंड़े के दम पर पुलिस की स ती का असर दिखाई दिया। वहीं दोपहर 12 बजे से 4 बजे सायं तक दवाईयों के थोक व्यापारियों की दुकानों पर भी ऐसे ही हालात दिखाई दे रहे थे, जिस पर प्रशासन ने स ती करते हुए अब दवाईयों के थोक बाजार को 4 दिन खोलने एवं 3 दिन बंद किए जाने का निर्णय लिया, ताकि लॉकडाउन का असर नगर की सड़कों पर दिखाई दिए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles