नई दिल्ली, 26 अप्रैल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे देश के लोगों के साथ ‘मन की बात’ करेंगे। कोरोना वायरस के प्रसार चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। ऐसे में पीएम एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर देशवासियों का सहयोग मांग सकते हैं।
पीएम मोदी कार्यक्रम में देश की जनता को कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए उनका सहयोग की तारीफ कर सकते हैं और कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने की अपील भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने इस बार ‘मन की बात’ के कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर चर्चा करने के बाद रूप दिया गया है। पिछले दिनों के अनुभवों की चर्चा देशवासियों से कर सकते हैं। ज्ञात रहे कि सोमवार को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत होनी है। इस दौरान लॉकडाउन को बढ़ाने और उसमें कुछ छूट दने पर चर्चा हो सकती है।
पीएम मोदी ने मांगे थे सुझाव
पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह इस साल का चौथा और कुल 64वां संस्करण होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 29 मार्च को मन की बात की थी। 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 अप्रैल को होगी। इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मागे थे।
पीएम ने लिखा था, ‘आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर NaMo ऐप और MyGov पर लिखें।