एटा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी, मृतकों में दो मासूम भी शामिल
एटा, 25 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। मृतकों में दो मासूम भी शामिल हैं। वारदात का पता उस वक्त चला जब शनिवार की सुबह दूध वाला आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। एटा कोतवाली सिटी के श्रृंगार नगर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में सेवानिवृत स्वस्थ निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी, उनकी पुत्रवधू दिव्या पचौरी, दिव्या की बहन बुलबुल, आठ साल का बेटा आरुष और एक साल का बेटा आरव शामिल है।