24.1 C
Muzaffarnagar
Saturday, November 23, 2024

राजस्थान : हरिद्वार के वीजा के साथ 33 पाकिस्तानी नागरिक पुलिस हिरासत में

जैसलमेर, 25 मार्च (वार्ता)। राजस्थान में जैसलमेर के विदेशियों के लिये प्रतिबंधित क्षेत्र रामगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 33 पाकिस्तानी नागरिकों का पता चला है। सूत्रों ने बताया कि तेजपाला गांव के नहरी क्षेत्र में जब चिकित्साकर्मी काश्तकारों की स्वास्थ्य जांच करने पहुंचे, तो पता चला कि वे सभी पाकिस्तान के नागरिक हैं। सूचना मिलने पर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके दस्तावेजों की जांच की। सूत्रों ने बताया कि वहां कुल 33 पाकिस्तानी असली पहचान छिपाकर रह रहे थे, जिनमें 11 पिछले चार वर्षों से रह रहे हैं, जबकि 22 लोग नौ मार्च को गुपचुप तरीके से वहां पहुंचे। ये 22 लोग अटारी सीमा के जरिए हरिद्वार का वीजा लेकर आये थे।  इन पाकिस्तानी नागरिकों ने खेत मालिकों से अपनी पहचान छिपाकर काश्तकारी कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि इनमें अमरीयाराम, सनारी, गुरिया, साना, जामनी, पुनोम, रोशनी, सोरजन, मूमल, चामा, और भैरावाली पिछले चार वर्षों से तेजपाला के नहरी क्षेत्र में मुरब्बों में बिना किसी को पहचान बताए काश्तकारी कर रहे हैं। हाल ही में इनके 22 रिश्तेदार हरिद्वार का वीजा लेकर आए थे। जिन्हें ये गुपचुप तरीके से इस क्षेत्र में ले आए। इनमें दानाराम, अर्जनराम, दादारी, कासमराम, प्रकाश, बालीम, हासीमराम, साजनराम, ङ्क्षबदिया, भगुराम, पठाणी, नोतनराम, चंदा माई, देवाराम, जमनी, दिव्या, अजमल, कृष्णराम, दाकियाराम, थाराराम और दो अन्य हैं। फिलहाल पुलिस इनकी जांच कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles