21 C
Muzaffarnagar
Wednesday, January 15, 2025

लॉकडाउन के चलते मजदूर नहीं मिलने से गन्ने एवं गेहूं की कटाई प्रभावित- भाकियू

मुजफ्फरनगर, 23 अप्रैल (वार्ता)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मजदूर नहीं मिलने से गन्ने एवं गेहूं की कटाई प्रभावित हो रही और ऐसी स्थिति में सरकार को सख्त निर्णय लेने की आवश्यकता है।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा को पत्र भेजकर गन्ना किसान की समस्या के समधान की अपील की है। उन्होंने लॉकडाउन के चलते किसान को मजदूर नहीं मिल रहा है और वे बेहद चिन्तित है। उन्होंने कहा कि किसान के पास वर्तमान में गेहूं की कटाई और खरीफ की बुवाई के साथ-साथ गन्ना कटाई का काम भी चल रहा है और यह मई-जून तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि गन्ने की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। मई-जून में गन्ना कटाई से किसानों की पेड़ी की फसल के उत्पादन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति में सरकार को सख्त निर्णय लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस चीनी मिल के पास भी 15 मई के बाद भी पेराई के लिए गन्ना शेष है ऐसी सभी चीनी मिलों का गन्ना आसपास की चीनी मिलों पर परिवर्तित किया जाना चाहिए। यह इसलिए भी जरुरी है कि कुछ चीनी मिलें बन्द होते ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न होगा। जिससे कोविड-19 के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी एडवायजरी भी प्रभावित होगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles