13.7 C
Muzaffarnagar
Saturday, January 18, 2025

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के मंहगाई भत्ते पर जून 2021 तक रोक


नई दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता)। सरकार ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय कर्मचारियों और पेशनरों के महंगाई भत्ते पर जून 2021 तक रोक लगा दी है और वर्तमान दरें जून 2021 तक जारी रहेंगी।
इस संबंध में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार कोविड-19 से उत्पन्न संकट को देखते हुये केन्द्रीय कर्मचारियों और पेशनरों के एक जनवरी 2020 से बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 से देय महंगाई भत्ते का भुगतान भी नहीं किया जायेगा।
इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों और पेंशनरों को वर्तमान दरों पर महंगाई भत्ते का भुगतान जारी रहेगा। इसमें कहा गया है कि एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2020 में होने वाली बढोतरी एक जुलाई 2021 से दी जायगी लेकिन एक जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक का कोई बकाया महंगाई भत्ता नहीं दिया जायेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles