मोरना, 23 अप्रैल (बु.)। खेत में इकट्ठा हुई गेहूं की फसल में आग लग गयी। ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीडित ने गांव के ही व्यक्ति पर फसल को जलाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची ककरौली पुलिस ने घटना की जानकारी की।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेहडा सादात निवासी माला देवी ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसने ठेके पर जमीन लेकर चार बीघा भूमि में गेहूं की फसल उगाई थी। फसल की कटाई पर गेहूं की फसल का एक स्थान पर इकट्ठा कर रखी थी। बुधवार को फसल के ढेर में आग लग गयी। आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण उधर दौडे। कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीडिता ने गांव के ही व्यक्ति पर फसल को जलाने का आरोप लगाया है। आग बुझाने वालों में श्यामकुमार, मोहसिन, संजीव, अजय आदि रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पीडिता की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।