मुजफ्फरनगर, 22 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आज 61 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर की प्रति सभी आरोपियों के घरों पर चस्पा की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने बिन्दर पुत्र चरणसिंह, गौरव पुत्र नेत्रपाल, संजीव पुत्र वीरेन्द्र, रामनिवास पुत्र सुखवीर, सिविल लाइन पुलिस ने फूजा पुत्र सकूर, प्रवेन्द्र पुत्र राजबल, राहुल पुत्र नरेश गुलाटी, दिनेश पुत्र हरिशचंद्र, बॉबी पुत्र राजकुमार, सागर पुत्र पप्पी, मोमिन पुत्र अफलातून, छपार पुलिस ने रूचिन पुत्र जितेन्द्र कुमार, रामकुमार पुत्र मोहरसिंह, उस्मान पुत्र सराफत, गौरव पुत्र पप्पू पाल, चरथावल पुलिस ने अमित पुत्र रूपसिंह, मनोज पुत्र निरवाह, निरवाह पुत्र रतिराम, सत्यपाल पुत्र रूपसिंह, उदय पुत्र नकली सिंह, गौतम पुत्र रतना सिंह, मनोज पुत्र करतार सिंह, वीरेन्द्र पुत्र कलीराम, अंकित पुत्र टिटन, राजेन्द्र पुत्र महावीर, प्रमोद पुत्र ओमकार, राजन पुत्र मांगेराम, भूषण पुत्र दयाराम, जमत पुत्र भूल्लन, यशपाल पुत्र मामचन्द, अमरीश पुत्र धर्मा, पोनी पुत्र गजेसिंह, राजू पुत्र विराख, सुमित पुत्र रोहताश, आरिफ पुत्र इरफान, लुकमान पुत्र रहमान, आलम पुत्र मुसाफिक, चिनवा पुत्र कमरूदीन, खतौली पुलिस ने विष्णुदत्त पुत्र कबूलसिंह, जानसठ पुलिस ने अवनीश शर्मा पुत्र स्व. अशोक शर्मा, गुलफाम पुत्र मंगलू, मलिक पुत्र अब्दुल सलाम, छोटा पुत्र गुप्ता, मन्नू पुत्र राजू, भोपा पुलिस ने शमीम पुत्र सराजू, अमरेश पाल पुत्र नरेन्द्र सिंह, शादाब, फैसल पुत्रगण अफजल, बुढ़ाना पुलिस ने सिन्ना पुत्र शेरदीन, शादाब पुत्र महबूब, शोबान पुत्र महबूब, नौशाद पुत्र भिन्ना, पप्पू पुत्र दीन मौह मद तथा भौराकलां पुलिस ने धर्मेन्द्र पुत्र शीषपाल, शोकेन्द्र पुत्र शीषपाल, इस्लाम पुत्र नसबू, रोजू पुत्र पीरू, गुलजार पुत्र रोजू, जीशान पुत्र इस्लाम, मांगा पुत्र नकली सिंह, ललित पुत्र राजेन्द्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एफआईआर की कॉपी उनके घरों पर चस्पा की है।