13.3 C
Muzaffarnagar
Saturday, January 11, 2025

मोदी के मुरीद हुए बिल गेट्स

 

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (बु.)। कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिस तरह भारत समय रहते कदम उठा रहा है, उसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। विश्व के सबसे अमीर शख्स में एक बिल गेट्स ने चिट्ठी लिखकर नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में गेट्स ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में आपने और आपकी सरकार ने जिस तरह समय रहते जरूरी कदम उठाए हैं, हम उसकी सराहना करते हैं। भारत ने समय रहते पूरे देश में लॉकडाउन को लागू किया। इसके अलावा हॉटस्पॉट जगह की पहचान की गई और कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लाखों लोगों को प्रशासन की मदद से होम आइसोलेशन में रखा गया। इन सब के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने पर फोकस किया। जरूरत पडऩे पर पूरे इलाके तक को सील कर दिया गया। इसके साथ-साथ हेल्थ सिस्टम को लगातार मजबूत किया जा रहा है। सरकार की तरफ से तमाम जरूरी उपाय समय रहते किए जा रहे हैं।  गेट्स ने अपनी चिट्ठी में विशेष रूप से इस बात का जिक्र किया कि, भारत ने अपने डिजिटल स्ट्रेंथ का इस जंग में भरपूर इस्तेमाल किया है और मैं इससे काफी खुश हूं। सरकार की तरफ से आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है जिसे अब तक करोड़ो लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप की मदद से आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप जिस एरिया में रह रहे हैं वह कोरोना से कितना सुरक्षित है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles