41.6 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

बेटी के हत्यारे बाप और तांत्रिक के लिए, मां ने कड़ी सजा देने की उठाई मांग 

बेटी के हत्यारे बाप और तांत्रिक के लिए,

मां ने कड़ी सजा देने की उठाई मांग

मोरना, 21 अप्रैल (बु.). ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेडा में स्थित ईंट भट्टे पर ईंट बनाने वाले मजदूर ने तन्त्र सिद्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी ढाई वर्षीय पुत्री की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारे पिता व तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मृतका की मां ने हत्यारों को कडी सजा की मांग की है।
ढाई वर्षीय तरन्नुम की मां रिहाना हत्यारे पति से यही सवाल करेगी कि मासूम तरन्नुम गलती क्या थी। उसने किसी का क्या बिगाडा था। उसका परिवार मजदूरी कर गुरबत की हालत में जीवन व्यतीत कर रहा था कि डेढ माह पहले उसका पति तांत्रिक इरफान के सम्पर्क में आया तभी से वाजिद की मनोदशा बदल गयी। वह तंत्र, मंत्र के तरीकों में उलझ गया, जिसका अंजाम उसे बडी सजा की ओर ले गया। एक तरफ पुत्री की हत्या का गम तो हत्यारे पति के जेल चले जाने पर चार बच्चों सलमान, सूफियान, रिहान, तबस्सुम के पालन पोषण की चिन्ता भविष्य की चिन्ताओं के बावजूद नरबलि देने वाले पति व तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली रिहाना ने हत्यारों के लिए कडी सजा की मांग की है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles