जिलाधिकारी ने किया गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण
मोरना, 21 अप्रैल (बु.). जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने भोपा व मोरना के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा सैन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा गेहूं की नमी आदि को लेकर जरूरीर हिदायत दी।
भोपा में सहकारी समिति के गेहूं क्रय केन्द्र पर पहुंची जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को जांचा परखा तथा गौशाला में जाकर गौवंश के स्वास्थ्य, चारे व अन्य वस्तुओं की जांच की। राशन डीलर किरण की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राशन कार्डों की स्थिति, सामान की गुणवत्ता आदि की जानकारी की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी मोरना सहकारी समिति के क्रय केन्द्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शुकतीर्थ में हनुमतद्धाम पहुंची जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने रसोई में जाकर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जाना व शीघ्र ही जिलाधिकारी ने वापस जिला मुख्यालय प्रस्थान किया। मंगलवार सवेरे से ही जिलाधिकारी के मोरना, भोपा, भोकरहेडी में आने की सूचना से प्रशासनिक अधिकारी अपने क्षेत्रों में तैनात रहे। भोकरहेडी नगर पंचायत के गौशाला के निरीक्षण तथा राशन डीलर्स, डॉक्टर्स, जनसेवा आदि का संचालन करने वाले व्यक्ति भी अपने कार्यक्षेत्र में तैनात रहे। जिलाधिकारी के वापस होने तक क्षेत्र में हडकम्प मचा रहा।