नई दिल्ली, 19 अप्रैल (बु.)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी देते हुए कहा कि अब गोवा में एक भी कोरोना पीड़त मरीज़ नहीं है, गोवा में कोरोना संक्रमित सातों मरीज ठीक हो चुके हैं इसी के साथ गोवा पूरी तरह से कोरोना फ्री हो गया है।
गोवा देश का पहला कोरोना मुक्त राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 3 मई तक और गंभीरता के साथ लॉकडाउन का पालन करें, जैसा लोगों ने अभी तक किया है। एक निजी चैनल से बातचीत में प्रमोद सावंत ने अपने राज्य की हेल्थ टीम को बधाई दी।
बता दें कि गोवा में पर्यटन उद्योग सबसे प्रमुख है। गोवा में टूरिज्म पर 3 मई के बाद ही फैसला लिया जाएगा। प्रमोद सावंत ने कहा- ‘टूरिज्म का हमें नुकसान तो जाहिर तौर पर होगा। टूरिस्ट कोरोना फ्री होने के बाद ही आएंगे। 3 मई तक किसी को भी गोवा में एंट्री नहीं देंगे। केंद्र सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करेगी, उसी का पालन किया जाएगा।