15.6 C
Muzaffarnagar
Wednesday, December 25, 2024

इन बच्चों के जज़्बे को सलाम, खुद के पैसों से तैयार किए मास्क

मुज़फ्फरनगर, 19 अप्रैल (बु.)। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने पैसों से मास्क खरीद कर शासन प्रशासन के लोगों को सोपे। वैश्विक महामारी के चलते जहां हर कोई गरीब असहाय लोगों की मदद कर रहा है तो वही छोटे-छोटे बच्चे भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरनगर शहर की जहां छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसा बचाकर इकट्ठा किया।और इकट्ठा किए गए पैसों से गरीब असहाय लोगों के लिए मास्क खरीदें। और जिला मुख्यालय पहुंचकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव को भेंट किए।जिनको प्रशासन के लोग गरीबो में वितरित करेगे। जिन्हें देखकर सभी ने उन बच्चों की खोलकर प्रशंसा की और उनके अभिभावकों की भी खुलकर तारीफ करते हुए कहां कि ये संस्कार बच्चों को अभिभावकों से ही मिलते हैं और सभी को अपने बच्चों को ऐसे ही संस्कार देने चाहिए। जो छोटी सी उम्र में भी इतनी बड़ी सोच रखते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles