33.5 C
Muzaffarnagar
Monday, April 21, 2025

खतौली – गौकशो से मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

गौकशो से मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल

मुज़फ्फरनगर, 19 अप्रैल (बु.)। जहां पूरी दुनिया इस समय लॉक डाउन के चलते अपने अपने घरों में बैठने पर विवश है, वही मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन में भी कुछ शरारती तत्व बाज नहीं आ रहे हैं। आज मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस को सूचना मिली की बुआडा नहर पटरी के पास जंगल में कुछ गोकश गोकशी कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर छापेमारी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली का जवाब गोली से दिया। आमने सामने की मुठभेड़ में दो शातिर गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके दो अन्य साथी अमन और अदनान ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन दोनों को भी दबोच लिया। पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे, दो चाकू, एक वैगनआर कार , एक बछड़ा और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।फरीद पर 15 हजार का इनाम भी चल रहा है।

दरअसल मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव बुआडा के जंगल का है जहां पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्र में घूम रही थी ताभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौकश जंगल मे गौकशी कर रहे है ।पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर इन बदमाशो को पकड़ने के लिए जंगल में एंट्री की तो गौकशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी ।पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश फरीद व शाकिर घायल हो गए जबकि उसके दो अन्य साथी पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने उन दोनों अमन व अदनान को खेत के बाहर ही पकड़ लिया।घायल बदमाश फरीद पर 15 हजार का ईनाम है ।पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने इन शातिर बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे, दो चाकू, एक वैगनआर कार , एक बछड़ा और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर लूट, चोरी, गैंगस्टर के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और सभी बदमाशों की आपराधिक इतिहास की जानकारी खंगालने में पुलिस जुट गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles