14.1 C
Muzaffarnagar
Saturday, December 28, 2024

3 मई के बाद भी ट्रेन और हवाई सेवा शुरू होने पर सस्पेंस

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता)। शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई। बैठक में लॉकडाउन के दौरान जनता के सामने आ रही परेशानियां कैसे दूर की जाएं इसपर चर्चा की गई। बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा परिवहन सेवा पर हुई। खबरों के मुताबिक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स 3 मई के बाद भी ट्रेन और हवाई सेवा शुरू करने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि कोरोना से पैदा हुई स्थिति में ट्रेन सेवा में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन संभव नहीं है। सूत्रों के मुताबिक एअर इंडिया और प्राइवेट एयरलाइंस को 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बुकिंग न करने को कहा गया है।

बता दें कि शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा था कि अभी निजी विमानन कंपनियां हवाई यात्रा के टिकट न बेचें। उनका ये बयान तब आया था जब कुछ विमानन कंपनियों द्वारा 4 मई के आगे के फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 के लिए बनी GOM की पांचवी बैठक में इन विषयों पर रिपोर्ट तैयार करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि रेल और हवाई सेवाएं 3 मई के बाद शुरू नहीं होंगी। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में कहा गया है कि इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय की राय और पीएम मोदी द्वारा हालात के आंकलन के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इसी दिन से ही ट्रेन, प्लेन, बस के अलावा आवागमन के सभी साधन बंद हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles