सहारनपुर, 19 अप्रैल (बु.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को नोएडा से आई जांच रिपोर्ट में 14 और मामले पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद से प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा है। अभी तक जनपद में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 65 हो गई है। नोएडा लैब से 183 लोगों की जांच रिपोर्ट सहारनपुर पहुंची। इनमें 50 सैंपल 15 अप्रैल को भेजे गए थे, जबकि 133 सैंपल 16 अप्रैल को भेजे गए थे। 183 जांच रिपोर्ट में 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें से एक मरीज गंगोह में क्वारंटीन है, जबकि 13 लोग देवबंद में क्वारंटीन हैं।
वहीं सीएमओ कार्यालय ने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को लिस्ट भेजकर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जानकर रिपोर्ट देने को कहा है। ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के बाद विभाग मरीजों के ठहरने के स्थानों को सैनिटाइज कराने के साथ ही सीधे तौर पर संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजेगा। साथ ही आसपास के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। जरूरत के हिसाब से प्रशासन संबंधित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाने की कार्रवाई करेगा। जिन 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 13 लोग देवबंद, जबकि एक व्यक्ति केरल का है।
सूत्रों ने बताया कि इनमें ज्यादातर लोग जमात में गए थे, जबकि कुछ संपर्क में आने से संक्रमित हुए। शनिवार को 860 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।