मुजफ्फरनगर, 18 अप्रैल (बु.)। वैश्विक महामारी के इस दौर में जब पूरा ही देश आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। केन्द्र व राज्य सरकारें गरीब, असहाय व निर्धन वर्ग के लोगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। वैश्विक मुसीबत के बीच केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ गरीब लोगों की मदद के लिए देश के उद्यमी, व्यापारी व समाजसेवियों ने भी सहयोग देने को कदम आगे बढ़ाए हैं और दिल खोल कर प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं। आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सरकार ने सक्षम एवं संपन्न लोगों से पीएम केयर्स फंड में अधिक से अधिक सहयोग की अपील की है। इसी क्रम में प्रदेश के कौशल विकास व व्यवसायिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आह्वान पर जिले के भामाशाह आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में उद्यमी सतीश गोयल ने 2 लाख 51 हजार रुपए के दो चैक राज्यमंत्री को सौंपे। वहीं विजय व्यापार चैंबर लिमिटेड के चेयरमैन मनोहर कालरा ने 2 लाख 51 हजार, राजकुमार ने 51 हजार, यनेश तंवर पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत जानसठ ने 51 हजार, गिरीश अग्रवाल ने 51 हजार और डॉ. राजबीर सिंह ने 21 हजार रुपए के चैक पीएम केयर्स फंड में जमा कराने को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपे। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिले के तमाम भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महायुद्ध में हमें धैर्य से काम लेना है, अपनी स्वयं की सुरक्षा के साथ ही अपने आस-पडौस में रहने वाले निर्धन, गरीब लोगों का भी याल रखना है। उन्होंने आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ बनाये रखने के लिए पीएम केयर्स फंड में अधिक से अधिक सहयोग राशि जमा करने की अपील की है।