मुजफ्फरनगर, 18 अप्रैल (बु.)। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने वैश्विक मुसीबत से जूझ रहे तमाम पात्रों को लॉकडाउन पार्ट-2 के बीच अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय घरों मेंं रहने के साथ हाथों को धोने को बात की है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने स्पष्ट किया कि जनपद में शासन स्तर से सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित वृद्धावस्था, किसान पेंशन, निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के अन्तर्गत आच्छादित होने वाले लाभार्थियों के खातों में धनराशि का अन्तरण पात्रों के सीधे खातों में अग्रिम दो माह का स बन्धित विभागों द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में चूंकि सभी लाभार्थियों के द्वारा बैंकों में जाकर धनराशि आहरित कर पाना व्यवहारिक रूप से स भव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अपेक्षित है कि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी पात्र डाकिया द्वारा न्यूनतम एक सौ रुपए से लेकर अधिकतम दस हजार रुपए की धनराशि का आहरण हेल्पलाइन, कॉल सेन्टर नं. 155299 पर कॉल करने पर पोस्टमैन के माध्यम से सुविधा घर बैठे ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सभी बैकों के खाताधारकों को उपलब्ध होगी, लेकिन उनका बैंक खाता आधार से लिंक होना भी अनिवार्य है। उन्होंने शासन स्तर से योजना के पात्र घर बैठे जरुरत के हिसाब से धनराशि प्राप्त करने के लिए डाक विभाग की योजना का लाभ उठाने की अपील की है।