39.2 C
Muzaffarnagar
Friday, May 9, 2025

 नम आँखों से बुजुर्ग महिला ने दिया पुलिसकर्मी को आशीर्वाद, 3 दिन से रोज खड़ी होती थी बैंक की लाइन में

नम आँखों से बुजुर्ग महिला ने दिया पुलिसकर्मी को आशीर्वाद
मुज़फ्फरनगर, 18 अप्रैल (बु.)। बैंक में जनधन खातों से रुपये निकालने के लिए लगी एक किलोमीटर लम्बी लाइन से अब बुजुर्गों की मानों आफ़त सी आ गई है। अपनी पेंशन के कागजों को लेकर कई बुजुर्ग महिलाएं रोज़ आती और अपनी बारी के इंतज़ार में मायूस होकर वापिस चली जाती। ग़ांधी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर लगी जनधन योजना के लिए पैसे निकालने वालो ने लम्बी लम्बी कतार लगाई हुई है जिसमे अब अपनी कुछ बुजुर्ग अपने पेंशन के कागजों को लेकर रोज लाइन में लगते ओर मायूस होकर घर चले जाते। ऐसा ही कुछ हुआ 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ जो वृद्धावस्था पेंशन निकालने के लिए लगातार 3 दिन से आ रही थी। जब तीन दिन रोज लाइन में लगें होने पर चौकी इंचार्ज ने वजह पूछी तो बुजुर्ग महिला ने गांधी कॉलोनी चौकी इंचार्ज धीरज सिंह को अपनी परेशानी से अवगत कराया जिसके बाद अपनी ड्यूटी के फ़र्ज़ के साथ मानवीयता का परिचय देते हुए वृद्ध महिला का बैंक से फार्म लाकर दरोगा खुद ही उसको भरने बैठ गए। तत्पश्चात वृद्ध महिला अपनी वृद्धावस्था पेंशन निकाल पाई, अन्यथा रोज की तरह वो बुजुर्ग महिला आती लाइन में लगती और निराशा होकर वापस चली जाती। अपनी पेंशन लेने के बाद वृद्ध महिला ने दरोगा धीरज को अपना आशीर्वाद दिया और अपने घर की और चली गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles