22.2 C
Muzaffarnagar
Friday, October 11, 2024

गुरुग्राम में लॉकडाउन के बीच ओला इमरजेंसी सेवा शुरू

गुरुग्राम, 13 अप्रैल (वार्ता)। देश की अग्रणी मोबिलिटी प्लेटफॉर्म कंपनी ओला ने हरियाणा सरकार के सहयोग से सोमवार को ओला इमरजेंसी शुरू करने घोषणा की। ओला के प्रवक्ता और कम्युनिकेशंस प्रमुख आनंद सुब्रमण्यिन ने इस मौके पर कहा, चिकित्सकीय आवश्यकताओं के लिये अस्पताल जाना वर्तमान समय में भी टाला नहीं जा सकता। हम ‘ओला इमरजेंसी’ के साथ ओला एप के जरिये शहर के अस्पतालों और वहां से घर तक यात्रा की सुविधा दे रहे हैं। इसके लिये शहर के करीब 100 से ज्यादा अस्पताल मैप किये जा चुके हैं। ‘ओला इमरजेंसी’ के जरिए बिना एंबुलेंस वाली चिकित्सकीय यात्राओं के लिये एक विश्वसनीय, सुविधाजनक और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है। श्री सुब्रमण्यिन ने सेवा में सहयोग के लिये हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा के लिये सभी ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया है। उन्हें मास्क पहनने और हैण्ड सेनिटाइजर का बार-बार उपयोग करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह विभिन्न राज्य सरकारों के साथ निकटता से काम करना जारी रखेंगे ताकि विभिन्न शहरों के लोग अनिवार्य चिकित्सकीय सहायता तक पहंचने के लिये सेवा प्राप्त कर सकें। इस सेवा के लिये ग्राहकों से रेट कार्ड के अनुसार नाम मात्र का किराया लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में लॉन्च होने से पहले बेंगलुरू, विजाग, भुवनेश्वर, नासिक और वाराणसी में यह सेवा लाँच की चुकी है और शीघ्र ही अन्य प्रमुख शहरों में भी इसे शुरू किया जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles