24.1 C
Muzaffarnagar
Thursday, October 10, 2024

सोशल डिस्टेंस की बात कहने पर महिला पुलिसकर्मियों से बदसलूकी

मुजफ्फरनगर, 13 अप्रैल (बु.)। एसबीआई बैंक की प्रेमपुरी ईदगाह की शाखा पर विशेष समुदाय की महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाकर बदसलूकी की। महिला पुलिस कर्मियों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने बुर्का धारी महिलाओं को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कह दिया, लेकिन बुर्काधारी महिलायें एक दूसरे से सटकर ही खड़ी होने पर अमादा थी, इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने बैंक की लाईन में खड़ी महिलाओं को जब फटकार लगानी चाही तो उक्त महिलायेंं उल्टा महिला पुलिस कर्मियों पर ही भड़क पड़ी। इस पर महिला पुलिस कर्मियों ने अपने अधिकारियों को फोन कर बैंक के बाहर बुलाया और बैंक की लाईन में खड़ी बदसलूकी की शिकायत अपने अधिकारियों से की, लेकिन बैंक की लाईन में खड़ी बुर्काधारी महिलायें अधिकारियों के सामने भी डटकर मुकाबला करती दिखाई दी। पुलिस को उकसाने के लिए बुर्काधारी महिलाओं ने यह तक कह डाला कि हम लोग एक विशेष समुदाय से हैं, इसलिए पुलिस हमसे भेदभाव कर रही है। इस बात पर वहां खड़े लोगों ने जाति विशेष की बात ना करने की बात कही और माहौल को खराब ना करने का अनुरोध किया। इस पर भी बैंक की लाईन में खड़ी महिलाएं पुलिस कर्मियों से उलझने को पूरी तरह से तैयार रही, जब पुलिस कर्मियों ने कहा कि हमें शासन से सोशल डिस्टेंस कराने के आदेश मिले हैं, हम उसका पालन कराकर ही रहेंगे, इसमें हिन्दू मुस्लिम की बात जोडऩे की आवश्यकता ही नहीं है। लगभग आधा घण्टे तक चली जद्दोजहद के बाद आखिर महिला व पुलिसकर्मियों को ही हाथ जोड़कर उक्त महिला से जान छुड़ानी पड़ी, तब जाकर बैंक के कार्य में बाधा कर रही महिलाओं से पीछा छुड़ाना पड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles