25.3 C
Muzaffarnagar
Thursday, October 10, 2024

कूकड़ा मंडी सब्जी आढ़तियों की जांच में 8 हुए क्वारंटाइन

मुजफ्फरनगर, 13 अप्रैल (बु.)। कूकड़ा मंडी में आए दिन लगने वाली भीड़ छटने का नाम नहीं ले रही थी, प्रशासन ने एक अच्छा तरीका अपनाते हुए दिन निकलने से पहले ही जिला चिकित्सालय की जांच टीम की गाडिय़ां कूकड़ा मंडी लेजाकर खड़ी कर दी। सबसे अच्छी बात यह रही कि इसकी पूर्व सूचना प्रशासनिक कर्मचारियों ने कूकड़ा मंडी में किसी को भी नहीं दी कि आज कूकड़ा मंडी में सब्जी विक्रेताओं की जांच की जायेगी। जांच टीम द्वारा जब उक्त सब्जी विक्रेताओं की जांच की गई, तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आये और कुल 26 लोगों को बुखार की शिकायत पाई गयी। 26 सब्जी विक्रेताओं को बुखार की शिकायत मिलते ही कूकड़ा मण्डी में हड़कंप मच गया और कुछ लोग प्रशासन की जांच टीम के डर से ही बिना सब्जी लिए ही वापस लौटते दिखाई दिए। जांच टीम ने जब सब्जी बिना लिए खाली लौट रहे सब्जी विक्रेताओं को रोकने का प्रयास किया तो उनकी रफ्तार और तेज हो गयी और सभी सब्जी विक्रेताओं ने एक-दूसरे को बाहर से बाहर ही सूचित कर दिया कि आज अन्दर कोरोना के मरीजों की जांच हेतु टीम आई हुई है, इतना सुनकर कुछ विक्रेता कूकड़ा मंडी में अन्दर घुसे ही नहीं और बाहर से बाहर ही नौ दो ग्यारह हो गये। प्रशासन ने हाथों-हाथ बुखार से ग्रसित पाये जाने वाले लोगों को वैन में बैठाया और जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां जांच के बाद 8 लोगों को संदिग्ध पाये जाने पर क्वारंटाइन कर दिया गया, जबकि अन्य बचे हुए लोगों को दवाई देकर भेज दिया गया। आज जिला चिकित्सालय में बुखार, जुकाम, खांसी आदि से ग्रसित कुल 511 लोगों की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles