28.9 C
Muzaffarnagar
Thursday, October 10, 2024

ट्रक में ठूस कर यूपी लाए जा रहे थे मजदूर, मुकदमा दर्ज

यूपी लाए जा रहे मजदूरों से भरा ट्रक पुलिस ने किया ज़ब्त, ट्रक मालिक के खिलाफ हुआ केस दर्ज।

मुम्बई, 14 अप्रैल। 61 प्रवासी मजदूरों को ट्रक में छिपाकर यूपी ला रहे ट्रक को पुलिस ने उस समय पकड़ लिया जब वह ट्रक एक सोसायटी के नजदीक खड़ा था और सोसायटी के लोगो ने प्रवासी मजदूरों के ट्रक में लाबाब भरे होने की सूचना पुलिस को दी। इस ट्रक को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की अनुमति मिली हुई थी. स्थानीय नागरिकों से सुराग मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. पता चला कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की आड़ में ट्रक ड्राइवर इन मजदूरों को उत्तर प्रदेश में उनके गृहनगर ले जाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसके मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने सभी प्रवासी मजदूरों की जानकारी भी दर्ज की है, जो महानगर छोड़ कर जा रहे थे. पुलिस ने किसी मजदूर को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की. इस बीच, महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि 3 अप्रैल की शाम साढ़े 7.30 बजे तक महाराष्ट्र के 3,728 कैम्पों में 4,97,398 प्रवासी मजदूर मौजूद थे. इनमें उद्योग, रियलिटी सेक्टर, सिंचाई और चीनी मिलों में काम करने वाले मजदूर हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles