23.7 C
Muzaffarnagar
Wednesday, October 9, 2024

ब्रिटने के प्रधानमंत्री जॉनसन को मिली अस्पताल से छुट्टी

लंदन, 12 अप्रैल (वार्ता)। वैश्विक महामारी कोविड-ं19 से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता के अनुसार श्री जॉनसन इलाज के लिए एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती किये गए थे और उन्हें छुट्टी मिल गई है। हालांकि वह फिलहाल आराम करेंगे और काम पर नहीं लौंटेगे। श्री जॉनसन को तबीयत ज्यादा खराब होने पर तीन दिन सघन चिकित्सा केंद्र में रखा गया था और हालात में सुधार होने पर शनिवार को केंद्र से बाहर लाया गया था। वह लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती थे। पचपन वर्षीय जॉनसन ने उनकी जान बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया। केंद्र से बाहर आने पर श्री जानसन ने पहले ट्वीट में कहा,-जान बचाने के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। प्रधानमंत्री के फिर काम पर लौटने के संबंध में शनिवार को गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा था कि प्रधानमंत्री को पूरी तरह से ठीक होने में अभी कुछ समय और लगेगा। प्रधानमंत्री की तरफ से 10 डाउनिंग स्ट्रीट के आधिकारिक ट्विटर पर ईस्टर संदेश में लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे जान बचाने के लिए घरों में ही रहने का अनुरोध किया गया है। संदेश में लिखा है, इस साल देश भर में चर्च बंद रहेंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles