33.1 C
Muzaffarnagar
Saturday, April 19, 2025

निजामुद्दीन मरकज गये 156 विदेशियों पर मामले दर्ज

 

मुंबई 12 अप्रैल (वार्ता) । महाराष्ट्र पुलिस ने 156 विदेशी समेत 18 लोगों के खिलाफ वीजा नियमों का उल्लंघन करने और पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में भाग लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को यहां यह जानकारी देते हुए कहा, पुलिस ने विदेश अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत वीजा नियमों के उल्लंघन करने के मामले में 156 विदेशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आगे की जांच की जा रही है। गृह मंत्री देशमुख ने कहा कि सभी विदेशी जमातियों को भारत आने के लिए पर्यटक वीजा दिया गया था लेकिन लेकिन उन्होंने दिल्ली में धार्मिक बैठक में जाकर वीजा नियमों का खुला उल्लंघन किया है। अठारह देशों से आये इन विदेशियों में इंडोनेशिया से 37, कजागिज़्स्तान से 10, म्यांमार से 18, बंगलादेश से 13, तंजानिया से 11, फिलीपींस से 10, कजाख्स्तान और आइवरी कोस्ट से 9, मलेशिया से आठ, टोक्यो से 6, जिबोटी से पांच, ब्रुनेई से चार, रूस से दो और अमेरिका, बेनिन, इरान, घाना और दक्षिण अफ्रीका से एक-ंएक व्यक्ति शामिल हैं। मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, अमरावती, नानंदेड, नागपुर, पुणे, अहमदाबाद, चन्द्रपुर और गजचिरोल में पुलिस ने 15 मामले दर्ज किए है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सभी को संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles