पुणे, 12 अप्रैल (वार्ता)। महाराष्ट्र में एक मीडिया समूह के तीन पत्रकार कोरोना वायरस (कोविड-ं19) से संक्रमित
पाये गये हैं। एक पत्रकार में कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद इन पत्रकारों की जांच की गयी। माना जा रहा है कि जिन
रोगियों में यह लक्षण पाये गये हैं वे न्यूज डेस्क में काम करते हैं और अपने सहयोगी से उन्हें कोरोना हुआ।
तीनों पत्रकारों को कल देर रात पवई में बीएमसी के म्यूनिसिपल कैपेसिटी बिल्डिंग एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया
गया। उनके साथ के 37 अन्य सहयोगियों की जांच रिपोर्ट में परीक्षण निगेटिव आया है और उन्हें 14 दिनों के लिए
क्वारंटाइन किया गया है। उनके कर्मचारियों में से एक में कोरोना के लक्षण थे और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी
था और बाद में उसने दो अन्य सहयोगियों को संक्रमित किया था। बीएमसी एच-वेस्ट वार्ड के सहायक आयुक्त विनायक विस्पुते ने कहा, कल रात मुझे एक मीडिया हाउस से तीन कोरोना संक्रमितों के बारे में मालूम हुआ था। हमने उन्हें पवई
एमसीएमसीआर बिल्डिंग में रखा है। जबकि उनके 37 अन्य सहयोगी जिनका परीक्षण नेगिटिव आया है बाहर के एक होटल में क्वारंटीन किया गया है।