वन विभाग की टीम ने किया दावा, फिशर कैट के है पंजों के निशान
मुज़फ्फरनगर/मोरना, 12 अप्रैल (बु.)। ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेहडा सादात के जंगल में किसान को दिखाई दिए तेंदुए के पंजों के निशानों को बारीकी से निरीक्षण कर फिशर कैट के निशान होने का दावा किया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहडा सादात निवासी किसान देशपाल के नौकर ने गत शुक्रवार को जंगल में खेतों की सिंचाई करते समय तेंदुए को गुजरते देखने का दावा किया था। सूचना पहुंचे किसानों ने तेंदुए के पंजों के निशान खेतों में देखे थे। शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी मोरना के सिंहराज सिंह पुंडीर के आदेश पर वन दरोगा शबी हैदर, वन रक्षक सुनील कुमार आदि वनकर्मियों की टीम जंगल में पहुंची और कई घंटों तक जंगल में सर्च अभियान चलाया तथा किसानों के द्वारा बताए गए स्थान पर पंजों के निशान देखने के बाद तेंदुए की बजाए फिशर कैट के पंजों के निशान होने का दावा किया। वन विभाग की टीम ने बुकलेट में फिशर कैट के चित्र भी किसानों को दिखाए।