नई दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता)। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिये हैं कि कोरोना महामारी के कारण देशभर में लागू पूर्ण बंदी के दौरान विभिन्न त्योहारों के अवसर पर किसी को भी सामाजिक, धार्मिक या अन्य समारोह की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। राज्यों से कहा गया है कि वे जिला प्रशासनों और अन्य फील्ड एजेन्सियों को पूर्णबंदी के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहें और कानून तथा व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठायें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार और प्रचार को रोकने के लिए भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए।