32.9 C
Muzaffarnagar
Sunday, October 6, 2024

कोरोना के चलते मृत्यु होने पर स्वास्थ्यकर्मियों के आश्रितों को 50 लाख रुपये की मदद

जयपुर, 10 अप्रैल (वार्ता)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान से संबंधित ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

श्री गहलोत ने आज कहा कि ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की मदद दी जायेगी। हालांकि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से मृत्यु होने पर सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख रुपये का बीमा कराने की घोषणा की है, जबकि राज्य सरकार इसका दायरा बढ़ाते हुए राज्य में कोरोना अभियान से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों सहित सभी राज्य कर्मचारियों (पटवारी, ग्राम सेवक, कांस्टेबल) संविदा कर्मचारी (सफाई, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि) एवं मानदेय कर्मचारी (होम गार्ड, सिविल डिफेंस, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका मिनी आशा आदि) की कोरोना अभियान की ड्यूटी पर रहते हुए संक्रमण की वजह से मौत होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles