32.5 C
Muzaffarnagar
Sunday, October 6, 2024

उत्तराखंड में दो दिनों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं- त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून, 10 अप्रैल (वार्ता)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जारी एक बयान में राज्य को आपदा प्रभावित घोषित करते हुए कहा प्रदेश में पिछले 48 घंटों में हालांकि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है फिलहाल कोरोना से संक्रमितों की 35 ही है। श्री रावत ने कहा हालांकि 96 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। उन्होंने आज कहा कि पूर्ण बंदी के दौरान राज्य की सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी किसी भी प्रकार से बाहरी राज्यों के लोगों का यहां आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा साथ ही एक जिले से दूसरे जिले पर में जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण दूसरी स्टेज पर भी पूरी तरह नहीं पहुंचा है यहां हालात पूरी तरह काबू में है राज्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त अस्पताल चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ अन्य संसाधन भी उपलब्ध हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles