नई दिल्ली, 11 अप्रैल (वार्ता)। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन की समीक्षा को लेकर पीएम मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लिहाजा सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है।
अब तक देश में कोरोना मरीजों की तादाद करीब 7 हजार तक पहुंच चुकी है। इसीलिए कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सहमत हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए। राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा। वहीं किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए न रेल, न सड़क और न एयर ट्रांसपोर्ट।
इस बैठक में पंजाब और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने भी देश में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की। हालांकि, इस बैठक से पहले ही ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है। इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की है। साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों से सुझाव भी मांगे. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो आप सभी के लिए 24*7 उपलब्ध है।